छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़ में BSF के 4 जवान शहीद, 2 घायल
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़ में बीएसएफ के एक सहायक सब इंस्पेक्टर समेत चार जवान शहीद हो गए हैं। इस मुठभेड़ में बीएसफ के दो जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जवान कांकेर के पखानजुर इलाके में हर रोज की तरह गश्त कर रहे थे, उसी दौरान नक्सलियों आईईडी से किए गए हमले की चपेट में वो आ गए। हमले के बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।
अधिकारी बताया कि नक्सलियों के इस हमले में सहायक सब इंस्पेक्टर बिपुल बोरा, कांस्टेबल सीलम रामकृष्णा, इशरार खान और तुमेश्वर की जान चली गई। ये सभी बीएसएफ की 114वीं बटालियन के जवान थे। बीएसएफ अपने बयान में कहा है कि नक्सली भी हताहत हुए हैं। इलाके को घेर लिया गया। साथ ही घायल बीएसएफ जवानों को अस्पताल पहुंचा दिया गया।
DIG Anti Naxal Operation, P Sundarraj on encounter with naxals in Kanker,Chhattisgarh: 4 jawans died&2 were injured. They're stable now. Mortal remains of martyred jawans will also be brought to Raipur&will be sent to their houses after postmortem. Search underway in nearby areas pic.twitter.com/9I6h2bqm8w
— ANI (@ANI) April 4, 2019
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ जवानों के शहीद हो जाने पर शोक जताया है। साथ ही उन्होंने अर्धसैनिक बल के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा से इस घटना के बारे में जानकारी ली। राजनाथ ने ट्वीट कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि “वो बहादुरी से लड़ते हुए देश के लिए अपने प्राण गंवा दिए।”