IndiaNews

कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार, UNSC का इस मामले में दखल देने से इनकार

कश्मीर मुद्दें पर पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बड़ा झटका लगा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है।

कश्मीर मुद्दें पर पाकिस्तान के कहने और चीन के दखल देने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान कश्मीर मामले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यह कहते हुए दखल देने से इनकार कर दिया कि यह मामला दो देशों के बीच का है, यानी भारत और पाकिस्तान का है। इस मामले में तीसरे पक्ष को दखल देने की कोई जरूरत नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता भी यही कहता है कि कश्मीर मामला द्विपक्षीय है और इसमें किसी तीसरे देश की मध्यस्थता नहीं होगी।

यूएनएससी में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान इस मुद्दे पर फटकारते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला है। इसमें बाहरी लोगों को दखल देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत ने जम्मू-कश्मीर के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया है और सरकार धीरे-धीरे वहां से पाबंदियां हटा रही है। उन्होंने कहा कि हम अपनी नीति पर हमेशा की तरह कायम हैं। अकबरुद्दी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारत एक संपन्न और जीवंत लोकतंत्र है और हम इसी को जीते हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का मुद्दा पाकिस्तान अंतरराष्ट्री मंच पर उठा रहा था। धारा 370 हटाए जाने से नाराज पाकिस्तान ने यह मुद्दा यूएनएससी में उठाया था। पाकिस्तान के कहने पर चीन ने यूएनएससी को पत्र लिख कर इस मुद्दे पर बैठक की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *