IndiaIndia NewsNews

बिहार में चमकी के बाद अब लू का कहर, लू-चमकी से 200 मौत

बिहार में चमकी बुखार के बाद अब लू का प्रकोप लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। लू से प्रदेश में चमकी बुखार और लू से अब तक 200 लोगों की मौत हो गई है।

बिहार में चमकी बुखार ने हाहाकार मचा रखा है। सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। महामारी की तरह फैली इस बीमारी से 5 और मासूमों ने दम तोड़ दिया है। चमकी बुखार से जहां 125 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। अकेले मुजफ्फरपुर में ही अब तक 114 बच्चों की मौत हो चुकी है। जिसमें SKMCH में 95 बच्चों की जान गई है। इस बीच प्रदेश में लू से 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। लू और चमकी से प्रदेश में अब तक 200 लोलों की जान चली गई है।

राज्य में चमकी और लू के प्रकोप ने प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी है। सरकार और प्रशासन के इंतेजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। इस बीच खबर है कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं। सीएम नवादा, गया और औरंगाबाद जिलों के कई जगहों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। हवाई सर्वे करने के बाद सीएम नीतीश कुमार एएनएमएमसीएच भी जाएंगे। जहां लू और गर्मी की वजह से बीमार लोगों का हाल-चाल जानेंगे।

आपको बता दें कि मंगलवार को भी नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने SKMCH का दौरा किया था। यहां पहुंचने पर दोनों को विरोध का सामना करना पड़ा था। लोगों ने नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *