IndiaIndia NewsNews

ये है वो शख्स जिसने दिल्ली में आग भड़काने का किया काम? कई जगहों पर आगजनी, कांस्टेबल की मौत

दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दो गुटों में रविवार को झड़प के बाद सोमवार को भी जमकर झड़प हुई।

सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई इस झड़प में एक कांस्टेबल को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं, शाहदारा के डीसीपी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पथराव के साथ गई जगहों पर आगजनि की गई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हालात तनावपूर्ण हैं। कई जगहों से चिंताजनक वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं।

10 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस का कहना है को जो भी घटनाएं सामने आई हैं वो 6 से 8 किलोमीटर के क्षेत्र में हुई हैं। सुरक्षा कारणों से जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, उद्योग भवन, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और जनपथ मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार भी बंद कर दिए गए हैं।

दिल्ली में नफरत की आग आखिर कैसे भड़की?

अब सवाल ये है कि दिल्ली में आखिर ये नफरत की आग भड़की कैसे। क्योंकि सीएए के विरोध में दिल्ली में दो महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन हो रहे हैं। आइए अब आपको पूरा मामला बताते हैं। दरअसल शनिवार देर रात को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कुछ महिलाएं और लोग जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। रिवार को सुबह होते-होते बड़ी संख्या में मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन में महिलाएं जमा हो गईं।

रविवार को करीब दोपहर 1.30 बजे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर जाफराबाद प्रदर्शन के खिलाफ लोगों को दोपहर 3 बजे मौजपुर चौराहे पर जमा होने के लिए कहा। मौजपुर चौहारा , जाफराबाद प्रदर्शन स्थल से ठीक सामने है। कपिल मिश्रा ने बकायदे ट्वीट कर कहा, “मौजपुर चौक पर जाफराबाद के सामने, कद बढ़ा नहीं करते, एड़ियां उठाने से, CAA वापस नहीं होगा सड़कों पर बीबियां बिठाने से।”

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1231525798886039552?s=20

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “आज ठीक 3 बजे जाफराबाद के जवाब में जाफराबाद के ठीक सामने मौजपुर चौक की रेड लाइट पर CAA के समर्थन में डंके की चोट पर हम लोग सड़क पर उतरेंगे आप सभी आमंत्रित हैं।”

इस ट्वीट के बाद बड़ी बीजेपी नेता कपिल मिश्र बड़ी संख्या में लोगों के साथ मौजपुर चौक पर पहुंचे और चौक पर ही धरने पर बैठक गए। ये चौक जाफराबाद प्रदर्शनस्थल के ठीक सामने है। यहीं से पहली झड़प शुरू हुई। पहले दोनों गुटों में तू-तू, मैं-मैं हुई इसके बाद दोनों गुट भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर पथराव हुआ है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और दोनों गुटों को मौके से खदेड़ दिया। शनिवार शाम को जाफराबाद इलाके में कुछ देर के लिए थोड़ी शांति हुई, लेकिन रात होते-होते करावलनगर में दो गुट भिड़ गए और फिर एक दूसरे पर पथराव किया।

सोमवार सुबह को जाफराबाद इलाके में तनाव था। दोपहर होते-होते सीएए समर्थकों और इसके विरोधियों के बीच झड़प की खबर आई। दोनों गुटों के बीच पथराव हुआ। वाहनों में आग लगई गई। जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और भजनपुरा समेत कई जगहों पर पथराव की खबरें सामने आईं। दिल्ली में करीब 10 जगहों पर फिलहाल माहौल तनावपूर्ण है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *