IndiaNews

मेट्रो में महिलाओं के मुफ्त सफर पर ‘मेट्रो मैन’ के सवाल का सिसोदिया ने जवाब दिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मेट्रो मैन ई श्रीधरन के महिलाओं के मट्रो में मुफ्त यात्रा करने के सवाल का जवाब दिया है।

श्रीधरन को भेजी चिट्ठी में सिसोदिया ने कहा ‘मुझे हैरानी के साथ ही आपकी चिट्ठी पर दुख भी है, जिसमें आपने मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का खर्च दिल्ली सरकार द्वारा उठाने के प्रस्ताव का विरोध किया है।’ इसके साथ ही सिसोदिया ने दिल्ली मेट्रो की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। सिसोदिया ने कहा है कि मेट्रो का तीसरा चरण पूरा होने के बाद इसकी राइडरशिप हर दिन 40 लाख यात्रियों की होगी, लेकिन DMRC कहती है कि औसतन राइडरशिप 25 लाख है। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कि दिल्ली मेट्रो अपनी कुल क्षमता से महज 65 फीसदी ही काम कर रही है और ये एक कंपनी की गुणवत्ता और परफॉर्मेंस के लिए बेहद खराब है।

मनीष सिसोदिया ने मेट्रो के घाटे के पीछे बढ़े हुए किरायों का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो किसी भी सार्वजनिक यातायात माध्यमों में सबसे महंगी है। सिसोदिया ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार के प्रपोसल के बाद मेट्रो में महिला यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। इससे मेट्रो की क्षमता 90 फीसदी तक बढ़ जाएगी। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की सरकार मेट्रो को महिलाओं के लिए फ्री नहीं कर रही है, बल्कि DMRC से मेट्रो में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए टिकट बड़ी तादाद में एक साथ खरीद रही है। सिसोदिया के मुताबिक इससे महिलाओं को मेट्रो में सुरक्षित यात्रा का मौका मिलेगा।

आपको बता दें कि ई श्रीधरन ने मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा को मेट्रो के लिए नुकसानदायक बताया। उन्होंने इसकी जगह पर छूट की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जमा करने की सलाह दी है। इसको लेकर ई श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *