IndiaNews

ऑटो ड्राइवर की पिटाई का मामला: पीड़ित से मिले सीएम केजरीवाल, गृह मंत्रालाय ने मांगी रिपोर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में ऑटो ड्राइवर की पिटाई का मामला गरमाता जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने पीड़ित के परिवार से मुलाकात की है।

केजरीवाल ने ड्राइवर की पिटाई की निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस ने मामले में अब तक दो क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। पहली FIR ड्राइवर के खिलाफ जबकि दूसरी FIR पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज की गई है।

बुजुर्ग सिख की पिटाई के विरोध में सिख समुदाय के लोगों ने सोमवार रात मुखर्जी नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा जब धरनास्थल पर पहुंचे तो गुस्साए लोगों ने उनके साथ भी धक्कामुक्की की।

क्या है पूरा मामला?

रविवार को मुखर्जी नगर इलाके में सरबजीत की दिल्ली पुलिसकर्मियों के बीच गाड़ी टच होने के चलते विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और झड़प शुरू हो गई। इसके बाद पुलिसवालों ने ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर पिटाई का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि सरबजीत ने भी पुलिसवालों को डराने के लिए कृपाण निकाल लिया। वीडियो में पुलिसवाले सरबजीत के बेटे को भी बेहरमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *