IndiaIndia NewsNews

वीडियो: PoK में तबाही का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर भी हिल गई

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भूकंप से भारी तबाही हुई है। सबसे ज्यादा नुकसान PoK के मीरपुर में हुआ है। यहां 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 76 लोगों के घायल होन की खबर है।

इसके अलावा यहां जमीन और सड़कें धंस गईं। कई जगह सड़कों में दरार आ गई। कई गाड़ियां भी धंस गईं। भूकंप की तीव्रता 5.8 थी। इसका केंद्र पीओके का जाटलान था। इसके अलावा पाक के पंजाब प्रांत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके शाम 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए

https://twitter.com/SanjayBragta/status/1176465661943566370
https://twitter.com/Mohammadzafran_/status/1176475570550583296?s=20

हिंदुस्तान के कई शहरों में भी भूकंप के झटके मसहूस किए गए । जम्मू-कश्मींर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए।

आपको बता दें कि इससे पहले 2005 में भी जम्मू-कश्मीर में ऐसा ही तेज भूकंप आया था। तब कश्मीर में काफी नुकसान हुआ था. उस समय 7.6 स्केल का भूकंप आया था, जिसमें काफी लोगों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *