IndiaIndia NewsNews

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत इन तीन दिग्गजों को भारत रत्न से किया गया सम्मानित

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख (मरणोपरांत) और असम के मशहूर गायक भूपेन हजारिका को (मरणोपरांत) भारत रत्न से सम्मानित कर दिया गया है।

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से तीनों दिग्गजों को सम्मानित किया।

प्रणब मुखर्जी:

देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में 25 जुलाई 2012 को प्रणब मुखर्जी ने शपथ ली थी। वो जुलाई 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे। उनकी जगह रामनाथ कोविंद ने ली। 1984 में प्रणव मुखर्जी वित्तमंत्री रहे। राव के मंत्रिमंडल में उन्होंने 1995 से लेकर 1996 तक विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था।

नानाजी देशमुख:

नानाजी देशमुख संघ विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता थे। उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1916 को हुआ था। 27 फरवरी, 2010 को उनका निधन हुआ था। 1977 में जनता पार्टी की सरकार में उन्हें मोरारजी देसाई मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मंत्रिपद को ठुकरा दिया था कि 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोग सरकार से बाहर रहकर समाजसेवा का काम करें तो अच्छा है। 1940 में डॉ. हेडगेवार के निधन के बाद नानाजी ने संघ की शाखाओं से जुड़ने के लिए युवाओं को प्रेरित किया था।

भूपेन हजारिका:

मशहूर संगीतकार भूपेन हजारिका पूर्वोत्तर राज्य असम के रहने वाले थे। अपनी मूल भाषा असमिया के अलावा उन्होंने ने हिंदी और बंगला समेत कई दूसरी भाषाओं में गाने गाए थे। उन्होंने फिल्म ‘गांधी टू हिटलर’ में महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन’ गाया था। उन्हें पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा गया था। 8 सितंबर 1926 को असम के सदिया में उनका जन्म हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *