नए साल पर मोदी सरकार का देशवासियों को बड़ा तोहफा! अब इतना सस्ता मिलेगा LPG सिलेंडर
सरकार ने सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत को घटा दिया है। एक महीने में दूसरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के रेट घटाए गए हैं।
नए साल पर मोदी सरकार ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत को घटा दिया है। गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 120.50 रुपये सस्ता मिलेगा। यह सिलेंडर अब तक 809.50 रुपये में मिल रहा था। वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटाए गए हैं। सब्सिडी वाला सिलेंडर 5.91 रुपये सस्ता किया गया है। सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 494.99 रुपये का मिलेगा।
एक महीने में ये दूसरा मौका है जब एलपीजी के दाम कम हुए हैं। इससे पहले एक दिसंबर को सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 6.52 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी। इंडियान ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों और विदेशी मुद्रा विनिमय दर की स्थिति बेहतर होने की वजह से एलपीजी के दामों में कटौती की गई है। आपको बता दें कि हर घर को साल में 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलते हैं। सब्सिडी का पैसा सीधे हितग्राहियों के खाते में भेजी जाती है।