हरियाणा: अंबाला में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अंबाला हाइवे पर खड़ी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है।
इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। इनमें 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
Haryana: 7 dead and 5 injured after a truck rammed into two cars near Ambala
— ANI (@ANI) December 29, 2018
खबरों के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर 30बी में रहने वाला यह परिवार कार में सवार होकर चंडीगढ़ से वृंदावन जा रहा था। इसी दौरान इनकी कार अंबाला हाइवे पर खराब हो गई। हाइवे पर कार खड़ी थी, इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
जिस वक्त यहे हादसा हुआ उस वक्त परिवार के कुछ लोग कार में बैठे हुए थे और कुछ लोग नीचे उतरकर गाड़ी को ठीक करा रहे थे। हादसे के बाद मौके चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।