IndiaIndia NewsNews

दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो वॉट्सएप पर भेज दिया तीन तलाक का मैसेज

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के वैट गांव में तीन तलाक का मामला सामने आया है। युवक ने वॉट्सएप पर मैसेज के जरिए पत्नी को तीन तलाक दे दिया।

पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि तलाक देने के बाद महिला की इद्दत पूरी कराने के लिए ससुरालवालों ने उसे बंधक बना लिया। घटना का पता चलने पर परिजनों के साथ पहुंची पुलिस ने पीड़ित को मुक्त करवाया। पीड़ित पक्ष का आरपो है कि लड़केवालों ने दो लाख रुपये और बाइक की मांग की थी। उनकी मांग पूरी नहीं होने पर लड़के ने बेटी को वाट्सएप पर मैसेज के जरिए तीन तलाक की सजा दी गई है।

ताज मोहममद की शादी 3 साल पहले दिल्ली की रहने वाली फातिमा(बदला हुआ नाम)से हुई थी। निकाह के बाद लगातार ससुराल पक्ष फातिमा पर दहेज की मांग कर रहा था। कई बार इसके लिए ससुरालवालों ने फातिमा(बदला हुआ नाम) को प्रताड़ित भी किया। ससुरालवालों की डिमांड पर फातिमा(बदला हुआ नाम) के परिजनों ने 50 हजार रुपये दे भी दिए, लेकिन उनकी डिमांड बढ़ती गई। हालत यहां तक पहुंच गई कि डिमांड पूरी नहीं होने पर ताज मोहम्मद ने पत्नी को तलाक दे दिया। फिलहाल पीड़ित के घरवाले उसे दिल्ली ले गए। पुलिस के मुताबिक अब पीड़ित की तरफ से तहरीर आने पर मामले की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *