ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है
ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने 35 प्रीमियम हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी फेअर स्कीम हटाने का फैसला लिया है। अब हमसफर में स्लीपर कोच भी जो़ड़े जाएंगे।
रेलवे की तरफ से तत्काल के किराए में भी यात्रियों को राहत दी गई है। आपको बता दें कि हमसफर ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच ही उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इस ट्रेन में तत्काल टिकट का कराया भी कम कर दिया गया है। अब यात्रियों को तत्काल टिकट के लिए मूल किराए के 1.5 गुना की जगह 1.3 गुना कर दिया गया है। हालांकि इसके बेस फेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि रेलवे यात्रियों को आरामदायक और सस्ती सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। रेलवे ने हमसफर एक्सप्रेस की किराया संरचना को युक्तिसंगत बनाया है। आपको बता दें कि हमसफर ट्रेनों की शुरुआत 2016 में की गई थी। इसमें सिर्फ थर्ड एसी और फ्लेक्सी फेयर की वजह से सीटें खाली रह जा रही थीं। रेलवे के उम्मीद जताई है कि इस फैसले के बाद इस ट्रेन में सफर करने वालों की तादाद बढ़ेगी।