जम्मू-कश्मीर: बनिहाल से गुजर रहे CRPF के काफिले के पास कार में धमाका
जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हुए एक धमाके में एक कार ध्वस्त हो गई। इस दौरान सीआरपीएफ के काफिले का एक वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने कहा कि यह विस्फोट तेथर में सुबह लगभग 10.30 बजे एक निजी कार में हुआ, जिसमें वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “ऐसा लगता है कि यह विस्फोट कार के अंदर एक गैस सिलिंडर के कारण हुआ है, लेकिन ये कार के मलबे के प्राथमिक परीक्षण के आधार पर है।”
Jammu & Kashmir: A blast has occurred in a car in Banihal, Ramban. More details awaited. pic.twitter.com/XpnzzlkOYF
— ANI (@ANI) March 30, 2019
सीआरपीएफ ने कहा कि विस्फोट के समय राजमार्ग से सीआरपीएफ का एक काफिला वहां से गुजर रहा था। कार में आग लग गई और सीआरपीएफ के काफिले में शामिल एक वाहन पीछे की तरफ से हल्का क्षतिग्रस्त हो गया। सीआरपीएफ के किसी कर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के एक वाहन पर हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।