IndiaNews

वीडियो: बनिहाल ब्लास्ट केस में गिरफ्तार आरोपी का कबूलनामा, CRPF के काफिले को निशाना बनाने की थी साजिश

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में CRPF के काफिले के पास कार में हुए धमाके के मामले में बड़ा खुलास हुआ है। राज्य के डीजीपी ने बताया कि CRPF के काफिले को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी।

पुलिस ने कार में धमाका करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि एक हैंडलर के कहने पर उसने विस्फटकों से भरी कार को उड़ा दिया था। आरोपी ने बताया कि किसी ने उसे कार लेकर मौके पर भेजा था। उसने बताया कि उसे कहा गया था कि जैसे ही सीआरपीएफ का काफिला उसकी कार के पास पहुंचे बटन दबाकर वो कार को उड़ा दे।

आरोपी ने ठीक ऐसा ही किया था। 30 मार्च को जब सीआरपीएफ का काफिला आरोपी की कार के पास पहुंचा तो उसने कार को उड़ा दिया और मौके से फरार हो गया। हालांकि इस धमाके में सीआरपीएफ की एक बस को मामूली नुकसान पहुंचा था। गिरफ्तार आरोपी की मीडिया कर्मियों से बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है। जब मीडिया कर्मियों ने आरोपी से पूछा कि वह कौन शख्स है, जिसने उसे कार को उड़ाने के लिए निर्देश दिया था? इस पर उसने बताया कि उसे नहीं मालूम। आरोपी ने बताया कि उसे फोन पर कार को उड़ाने के लिए निर्देश दिया गया था।

राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि धमाके के 36 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 14 फरवरी को पुलवामा में सीरपीएफ काफिले पर हुए हमले की ही तरह इस बार भी सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाए जाने की साजिश रची गई थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *