Video: धारा 370 हटने के बाद मोदी का ‘सुपरकॉप’ ऐसे जीत रहा कश्मिरियों का दिल, डोभाल का ये अंदाज आपने देखा?
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद घाटी में कानून व्यवस्था को बनाए रखना मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को करीब 3 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अब तक घाटी से कोई अप्रीय घटना की खबर नहीं है। इसके पीछे मोदी सरकार की पहले से की गई प्लानिंग काम आ रही है। ‘मिशन कश्मीर’ फतह करने में अमह भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को इस कामयाबी का सबसे बड़ा श्रेय जाता है।
मोदी सरकार के जिन अधिकारियों ने ‘मिशन कश्मीर’ को कामयाब बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई उनमें सबसे बड़ा नाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव का है। घाटी से धारा 370 हटाए जाने के बाद वहां पर शांति कैसे बनी रहे उस मिशन पर अजित डोभाल काम कर रहे हैं। ‘मिशन कश्मीर’ में अहम भूमिका निभाने वाले अजित डोभाल इस वक्त घाटी में मौजूद हैं। धारा 370 हटाए जाने के अगले दिन ही वो कश्मीर पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की।
घाटी में मौजूद अजित डोभाल अपनी भूमिका को कैसे निभा रहे हैं। इसकी एक तस्वीर शोपियां में सामने आई है। धारा 370 हटाने के बाद मोदी सरकार के लिए जो सबसे बड़ी चुनौती है वो है घाटी के लोगों के भरोसे को जीतना। कश्मिरियों का भरोसा कैसे जीता जाता है इसकी एक मिसाल अजित डोभाल ने पेश की है। शोपियां में कश्मिरियों के साथ दोपहर का लंच करते हुए अजित डोभाल नजर आए। पीएम मोदी ने खुद इस वीडियो को ट्ववीट किया और कहा कि घाटी में जीवन सामान्य हो रहा है।
अजित डोभाल का स्थानीय लोगों के साथ लंच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो लोगों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। जाहिर है उनके इस कदम से कश्मीरियों का भरोसा जगेगा जो इस वक्त घाटी में सबसे बड़ी जरूरत है।