कश्मीर में बस हादसे से ‘कोहराम’, 13 की मौत, 13 घायल, कई लोगों की हालत गंभीर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बस के खाई में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में 13 लोग घायल भी हुए हैं।
13 घायलों में 3 की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुंछ के एसपी राजीव पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह हादसा मंडी तहसील के पलेरा में हुआ है। यह बस लूरन से पुंछ जा रही थी। इसी दौरान मंडी के पलेरा के पास ड्र्र्राइवर में बस अपना नितंत्र खो दिया और बस फिसलकर एक गहरे नाले में जा गिरी।
Rajiv Pandey, SSP Poonch on the bus accident in Plera in Mandi tehsil of Poonch earlier today: 13 deaths reported & 13 are reportedly injured. Out of the 13 injured, 3 stand shifted, airlifted to Jammu for better treatment. Rescue operation is completed so far. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/c3bsALcRVh
— ANI (@ANI) December 8, 2018
हादसे की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय प्रशान की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई है। कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा सका।
#JammuAndKashmir: 6 critically injured people are being airlifted to Jammu from Poonch. 11 people died and 34 were injured after a bus skidded off the road and fell into a deep gorge in Plera in Mandi tehsil of Poonch district earlier today. pic.twitter.com/dL4jEAhfTe
— ANI (@ANI) December 8, 2018
फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनका इलाज जारी है। वहीं तीन घायलों को हेलीकॉप्टर की मदद से जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।