जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पंजगाम गांव में रात में सुरक्षाबलों ने घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। छिपे हुए आतंकवादियों को चुनौती देने पर उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
#UPDATE Security forces have gunned down another terrorist in Panzgam (Awantipora). Total two terrorists killed so far. https://t.co/AT5IjT1U3X
— ANI (@ANI) May 18, 2019
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “दो आतंकवादी मारे गए हैं और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि दोनों तरफ से गोलीबारी अब बंद हो गई है, फिर भी अभियान जारी है।”
मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान पंजगाम गांव के निवासी शौकत अहमद डार के रूप में हुई है। वह हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के संगठन का था। जानकार सूत्रों ने बताया कि मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान और वह किस समूह से संबद्ध था, इसका पता लगाया जा रहा है।