नहीं सुधरेगा पाक, इधर इमरान ने पुलवामा पर दी सफाई, उधर उनकी आर्मी ने किया सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा हमले पर भारत को सफाई दी, वहीं दूसरी तरफ उनकी सफाई के कुछ ही देर बाद पाकिस्तानी आर्मी की ओर से सीमा पर नापाक हरकत को अंजाम दिया गया।
पाकिस्तान की आर्मी की तरफ से जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का ये उल्लंघन मंगलवार को शाम 7 बजे किया गया। वहीं पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का भारतीय सुरक्षा बलों को ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। केंद्र सरकार ये दावा कर रही है कि वह पाकिस्तान से सख्ती से निपट रही है। बावजूद इसके पाकिस्तान की ओर से न तो आतंकी घटनाएं कम हुईं और नहीं सीजफायर का उल्लंघन।
Jammu & Kashmir: Ceasefire violation by Pakistan in Nowshera sector of Rajouri district at 7 pm today. pic.twitter.com/6yG4SrQ4yV
— ANI (@ANI) February 19, 2019
पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दावा किया जा रहा था कि इससे सीमा पार से होने वाले हमले और आतंकी घटनाओं पर विराम लगेगा। लेकिन आंकड़ों के मुताबिक, सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद न तो आतंकी हमले रुके और न ही सीजफायर का उल्लंघन। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर नजर रखने वाली वेबसाइट इंडो-पाक कॉन्फ्लिक्ट मॉनिटर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के मामले बढ़े हैं।
वेबसाइट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2014 में 583, साल 2015 में 405, साल 2016 में 449, साल 2017 में 971 और 2018 में 1432 बार पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन हुआ। ऐसे में पिछले 5 साल में पाकिस्तान की तरफ से साजफायर के उल्लंघन के 3840 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।