IndiaIndia NewsNews

जम्मू-कश्मीर में बकरीद की तैयारी को लेकर राज्यपाल ने दिया निर्देश

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के बाद से वहां अब तक कई इलाकों में धारा 144 लागू हैं। कश्मीर में ज्यादातर बाजार और दुकानें बंद हैं।

अगले हफ्ते बकरीद है और जम्मू-कश्मीर में इसी की तैयारी को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने निर्देश जारी किये हैं। इसके साथ ही मलिक ने 9 अगस्त यानि शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज को लेकर भी निर्देश जारी किया है। राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। मीटिंग में राज्यपाल ने बताया कि बकरीद के मौके पर वहां जानवरों को खरीदने के लिए कई जगहों पर मंडियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा राशन की दुकानों, मेडिकल स्टोर्स और खाने पीने की दुकानों को भी खोला जाए।

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों को लेकर भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दूसरे शहरों में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के जो छात्र बकरीद के मौके पर घर आना चाहते हैं उनकी मदद की जाए। इसके अलावा जो छात्र घर नहीं आ सकते हैं उनके लिए त्यौहार को आयोजित कराने के लिए नामित अधिकारी को एक-एक लाख रुपये दिए जाएं। इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में टेलीफोन बूथ लगाए जाएं ताकि दूसरे राज्यों में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्र अपने घर पर बात कर सकें।

सरकार घाटी में हालात को सामान्य करने कि लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटी है। इसी सिलसिले में बुधवार को NSA अजित डोभाल शोपियां में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ खाना भी खाया। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद घाटी में बड़ी तादाद में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वहां के कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *