IndiaNews

जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए राज्यपाल ने किया बहुत बड़ा ऐलान

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद वहां बने हालात और उस पर हो रही सियासत के बीच केंद्र की मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर को लेकर जल्द कोई बड़ा फैसला ले सरकती।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मिलक ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में वहां पर किसी भी शख्स की जान नहीं गई है। ये प्रशासन के लिए बड़ी उपलबल्धि है। एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान मिलक ने कहा कि प्रशासन का मुख्य फोकस इस वक्त घाटी में कानून व्यवस्था को ठीक रखना है। इसमें काफी हद तक सफलता भी हासिल हुई है। सत्यपाल मिलिक ने कहा, ‘’हमारे लिए हर कश्मीरी की जान की कीमत है, हम नहीं चाहते कि एक भी जान जाए। कुछ लोग जो हिंसक होना चाह रहे थे वे घायल हुए है। कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार जल्द बड़ा ऐलान करेगी।

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आम आदमी से ज्यादा आतंकवादी और पाकिस्तानी इंटरनेट और फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंटरनेट कश्मीर के लोगों को भड़काने का साधन बन गया था। मलिक ने कहा कि ये एक ऐसा हथियार बन गया था जिसका हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा था। इसलिए हमने इसे रोक दिया था। राज्यपाल ने भरोसा दिया कि इंटरनेट सेवाएं धीरे-धीरे बहाल कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में मोबाइल फोन सेवा चालू करने जा रहा है और जल्द ही दूसरे जिलों में भी मोबाइल फोन कनेक्टिविटी चालू कर दी जाएगी।

मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन में हम 50 हजार नौकरियों की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से इन नौकरियों को पाने के लिए पूरे जोश के साथ जुड़ जाने की अपील की है। राज्यपाल ने कहा कि आने वाले 2 से 3 महीनों में ये नियुक्तियां पूरी कर दी जाएंगी।

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राहुल गांधी को राजनीतिक रूप से बच्चा करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *