जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 20 लोगों के घायल होने की खबर है। जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है।
आतंकवादियों ने सोपोर में बस स्टैंड पर आम नागरिकों पर ग्रेनेड फेंका। हमला होटल प्लाजा के पास करीब सवा चार बजे हुआ है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आपको बता दें कि यूरोपियन यूनियन की संसद का एक डेलिगेशन मंगलवार को जम्मू-कश्मीर जाने वाला है। ये डेलिगेशन जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद वहां के हालात का जायजा लेगा। आज सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान कश्मीर को लेकर भी चर्चा हुई।
एक महीने में चौथा आतंकी हमला
आपको बता दें इसी महीने से घाटी में चौथा आतंकी हमला है। इससे पहले 26 अक्टूबर को भी आतंकी श्रीनगर में CRPF जवानों पर ग्रेनेड से हमला करके फरार हो गए थे। आतकंवादियों ने करन नगर में स्थित काकासराए इलाके में CRPF जवानों को निशाना बनाया था। जबकि उससे पहले 24 अक्टूबर को आतंकियों ने कुलगाम स्थित CRPF कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में CRPF का एक जवान घायल हो गया था। आतंकियों ने इसी महीने की सात तारीख को भी श्रीनगर के हरि सिंह हाइट स्ट्रीक के पास भी ग्रेनेड से अटैक किया था। जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।