दिवाली पर मध्य प्रदेश सरकार के इस मंत्री ने किया कुछ ऐसा, देखते रह गए लोग
मध्य प्रदेश के इंदौर से दिवाली के मौके पर एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। इसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है।
अक्सर अपने देखा होगा कि दिवाली के दिन लोग पटाखे जलाते हैं। अच्छे पकवान खाते हैं। बड़े-बड़े होटलों में जाकर जश्न मानते हैं। लेकिन इन सबके बीच लोग उन गरीबों और वंचितों को भूल जाते हैं, जिनकी जिंदगी में दीपावली के दिन भी अंधेरा रहता है।
दिवाली के मौके पर ऐसे गरीब और वंचित बच्चों को मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने याद किया। जीतू पटवारी इंदौर के एक पांच सितारा होटल में वंचित बच्चों को अपने साथ ले गए और उन्हें दोपहर का भोजन कराया। इस दौरान बच्चे बेहद खुश दिखे। जीतू पटवारी के इस कदम की चारों तरफ तारीफ हो रही है। उम्मीद है उनके इस कदम से सभी को सीख मिलेगी।