IndiaNews

BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बोले- बीफ खाने वाला मुस्लिम जीता, ये हमारे लिए शर्मनाक

बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में मुध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी नेता की हार और कांग्रेस नेता की जीत को लेकर विवादित बयान दिया है।

भोपाल में कैलाश विजयवर्गीय पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखकर मुझे आश्चर्य हो रहा, जिसमें बीजेपी उम्मीदवार सुरेन्द्रनाथ सिंह को कांग्रेस के आरिफ मसूद ने हरा दिया। विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश की राष्ट्रवादी सरकार, जिसने गौ-हत्या को रोका उसका प्रत्याशी हार गया और एक बीफ खाने वाला व्यक्ति जीत गया, ये बेहद शर्मनाक बात है।

विजयवर्गीय के बयान पर भोपाल से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “विजयवर्गीय के बयान पर मुझे बेहद अफसोस है। वो बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। मैं उनसे माफी मांगने के लिए तो नहीं कहूंगा, लेकिन उन्हें अपने शब्द वापस लेना चाहिए।’’

कांग्रेस विधायक ने पूछा, ‘‘विजयवर्गीय बताएं कि उन्होंने मुझे बीफ खाते हुए कब देखा? क्या उन्होंने मेरे घर पर खाना खाया है। जहां तक मुझे याद है कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी बीफ नहीं खाया। विजयवर्गीय का बयान मेरे क्षेत्र के वोटर्स का अपमान है। मेरे विधासभा क्षेत्र में 60 फीसदी मतदाता हिंदू हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *