IndiaNews

एक बार 21, दूसरी बार 14 महीने सरकार चला पाए कुमारस्वामी, दोनों कार्यकाल का ये है बीजेपी कनेक्शन!

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई है। सीएम कुमारस्वामी ने अपने 14 महीने के कार्यकाल के बाद राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया।

14 महीने पहले कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया था। चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। येदियुरप्पा ने शपथ भी ली थी, लेकिन ढाई दिन के भीतर येदियुरप्पा की सरकार ढह गई थी। वो सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाए थे।

येदियुरप्पा की सरकार गिरने के बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने एक बीएसपी और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई और एचडी कुमारस्वामी को सीएम बनाया गया। सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी पर गठबंधन सरकार को अस्थिर करने के आऱोप लगते रहे। आखिरकार 14 महीने बाद कुमारस्वामी की सरकार गिर गई।

गौर करने वाली बात ये है कि कुमारस्वामी दूसरी बार सीएम के तौर पर अपना कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए। इस बार भी बीजेपी सरकार गिराने का आरोप झेल रही है। आज से 12 साल पहले भी कर्नाटक में कुछ ऐसा ही नजारा था। जेडीएस ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाया था। उस वक्त भी कुमारस्वामी गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री थे। करीब 21 महीने का कार्यकाल पूरा होते ही सरकार गई गई थी। अक्टूबर 2007 में कुमारस्वामी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

कहा जाता है कि बीजेपी और जेडीएस ने इस समझौते के तहत सरकार का गठन किया था कि 20 महीने बाद बीजेपी से सीएम होगा। लेकिन कुमारस्वामी ने बीजेपी को सत्ता सौंपने से इनकार कर दिया। नतीजा ये हुआ कि बीजेपी ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था और सरकार अलपमत में आ गई थी।

कांग्रेस के साथ गठबंध से पहले बीजेपी की ये कोशिश थी कि कुमरस्वामी उसे समर्थन दें और उसकी सरकार बन जाए। लेकिन कुमारस्वामी ने सीधे तौर पर बीजेपी को समर्थन देने से मना कर दिया था। शुरुआत से यह अंदेशा था कि कर्नाटक में ज्यादा दिनों तक गठबंधन की सरकार नहीं चलेगी। आखिरकार गठबंध की सरकार गिर गई। कुमारस्वामी के दोनों ही कार्यकाल के दौरान बीजेपी पर सरकार गिराने के आरोप लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *