लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, चीन के 43 सैनिक भी मारे गए
लद्दाख में भारत-चीन सीमा से बड़ी खबर सामने आई हैं। भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में करीब 20 भरतीय सैनिक शहीद हो गए हैं, वहीं 43 चीनी सैनिक भी मारे गए हैं।
इससे पहले मंगलवार दोपहर को यह खबर आई थी कि चीनी सैनिकों से झड़प में एक भारतीय आर्मी अफसर और दो जावन शहीद हुए हैं, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। खबरों में यह भी कहा गया है कि यह संख्या और भी बढ़ सकती है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस झड़प में 43 चीनी सैनिकों के मारे जाने के साथ कई घायल भी हुए हैं।
बता दें कि सोमवार रात को दोनों देशों के सानिकों के बीच झड़प हुई थी। बताया जा रहा है कि यह दोनों देशों के सैनिकों के बीच यह झड़प सोमवार रात को गलवान घाटी के पास हुई, जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रही थी।
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया था कि भारत ने हमेशा LAC का सम्मान किया और चीन को भी ऐसा करना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि LAC पर कल जो हुआ उससे बचा जा सकता था, दोनों देशों को नुकसान उठाना पड़ा है।
LAC पर हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली में बैठकों का दौर देखा गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ बैठक की। वहीं, राजनाथ सिंह ने इस मामले की जानकारी पीएम मोदी को फोन पर दी। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम आवास पहुंचकर पीएम मोदी को पूरी घटना की जानकारी दी।
वहीं, मंगलवार को दोपहर को भारतीय सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए। बयान में यह भी कहा गया कि इस दौरान चीनी सैनिकों को भी नुकसान पहुंचा।