संसद में शायराना हुए SP सांसद आजम खान ने कर दी विवादित टिप्पणी
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान एक बार फिर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं।
गुरुवार को लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पर चर्चा के दौरान रामपुर से सांसद आजम खान ने अध्यक्ष रमा देवीर को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया। आजम खान ने रमा देवी के लिए कहा, ‘’आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आप की आंखों में आंखों डाले रहूं।’’
क्या है पूरा मामला?
लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा हो रही थी। उस वक्त बिहार के शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी सदन की अध्यक्षता कर रही थीं। चर्चा के दौरान सदन में अपनी बात रखते हुए आजम कान शायराना हो गए। इस दौरान उन्होंने स्पीकर पर विवादित टिप्पणी कर दी। आजम की इस टिप्पणी से रमा देवी नाराज हो गई। इसके बाद आजम ने कहा आप बहुत सम्माननीय हैं, मेरी बहन की तरह हैं।
समर्थन में आए अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस दौरान सदन में मौजूद थे। उन्होंने आजम खान का बचाव किया। अखिलेश ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आजम खान के कहने का मतलब किसी भी तरह से रमा देवी का अपमान करने से था। ये बीजेपी के सांसद बेहद अशिष्ट हैं तो ये उंगुली उठाने वाले कौन होते हैं।
आजम ने नहीं मांगी माफी
आजम के बयान पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष ने आजम खान से माफी मांगने की मांग की। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरे पिछले 19 साल के इतिहास में किसी सदस्य ने चेयर के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया।आजम खान माफी नहीं मांगी और सदन से चले गए।