लोकसभा चुनाव 2019: 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान, तीसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 117 सीटों पर मतदान जारी है। तीसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस चरण में राहुल गांधी, अमित शाह, मुलायम सिंह यादव समेत कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हैं।
Kerala: CM P. Vijayan queues up to casts his vote at polling booth in RC Amala Basic UP School in Pinarayi in Kannur district. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/LLydBK4FcN
— ANI (@ANI) April 23, 2019
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस बार चुनाव मैदान में है। बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी साल 1998 से इस सीट पर जीतते रहे, लेकिन इस बार पार्टी ने यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ डॉ. सीजे चावड़ा को मैदान उतारा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी के खिलाफ एनडीए ने तुषार वेल्लापल्ली को मैदान में उतारा है। वहीं एलडीएफ गठबंधन ने पीपी सुनीर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से प्रत्याशी शशि थरूर इस बार जीत की हैट्रिक लगा सकते हैं। इस बार थरूर का मुकाबला मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के उम्मीदवार कुम्मनम राजशेखरन और सीपीआई के विधायक और पूर्व राज्यमंत्री सी दिवाकरन के साथ है।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग संसदीय सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर और जज (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बिहार के मधेपुरा में इस बार आरजेडी के दिग्गज नेता शरद यादव और जन अधिकारी पार्टी (जाप) के नेता और वर्तमान सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव आमने-सामने हैं। इस सीट पर नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव भी मैदान में हैं।
ओडिशा की पुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र इस बार तीन दलों बीजेपी, कांग्रेस और बीजेडी के प्रवक्ताओं के बीच एक दिलचस्प चुनावी लड़ाई का गवाह बनने वाला है। बीजेपी ने यहां से राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को मैदान में उतारा है। वहीं मौजूदा सांसद और बीजेडी के प्रत्याशी पिनाकी मिश्र के अलावा कांग्रेस के सत्यप्रकाश नायक भी चुनाव मैदान में हैं।
महाराष्ट्र के बारामती से शरद पवार की बेटी और एनसीपी की सुप्रिया सुले तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं और उनके खिलाफ बीजेपी ने कांचन कुल को चुनाव मैदान में उतारा है। बारामती सीट से शरद पवार सात बार सांसद रह चुके हें और एक बार अजित पवार यहां से सांसद रहे हैं।
केरल के एर्नाकुलम संसदीय सीट पर इस बार 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने मौजूदा केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्नाथनन को टिकट दिया है। उनका मुकबला सीपीएम के पी. राजीव और कांग्रेस के हीबी इडेन से है।
कर्नाटक की गुलबर्गा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सांसद हैं। खड़गे के खिलाफ बीजेपी ने उमंग जी जाधव और बीएसपी ने केबी वासु को उम्मीदवार बनाया है।
मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैदान में हैं। बीजेपी ने उनके सामने पिछले चुनाव में हारे प्रेम शाक्य को उतारा है। कांग्रेस ने मुलायम सिंह को वॉक ओवर दिया है।
यूपी की बरेली लोकसभा सीट से सिर्फ 2009 को छोड़कर 1989 से 2014 तक केंद्रीय मंत्री बीजेपी के संतोष गंगवार जीतते रहे हैं। उनके सामने इस बार अपनी अगली पारी की चुनौती है। गठबंधन से एसपी के हिस्से में आई इस सीट से समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक भगवतशरण गंगवार को उतारा है जो संतोष गंगवार की मुश्किले बढ़ा सकते हैं।
यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट से मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी चुनाव मैदान में हैं। पीलीभीत से समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा को गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने यह सीट अपना दल (कृष्णा पटेल) को दी है।
रामपुर लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है। समाजवादी पार्टी ने यहां से अपने कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को उतारा है तो बीजेपी ने उनका मुकाबला करने के लिए हाल ही में पार्टी में शामिल हुई अभिनेत्री जया प्रदा को टिकट दिया है।
यूपी के फीरोजाबाद से यादव परिवार के बागी शिवपाल यादव अपनी नई पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं और अपना राजनीतिक भविष्य बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी ने यहां से उनके सामने पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को उतारा है।