IndiaNews

लोकसभा चुनाव 2019: 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान, तीसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 117 सीटों पर मतदान जारी है। तीसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस चरण में राहुल गांधी, अमित शाह, मुलायम सिंह यादव समेत कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हैं।

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस बार चुनाव मैदान में है। बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी साल 1998 से इस सीट पर जीतते रहे, लेकिन इस बार पार्टी ने यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ डॉ. सीजे चावड़ा को मैदान उतारा है।

Amit Shah

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी के खिलाफ एनडीए ने तुषार वेल्लापल्ली को मैदान में उतारा है। वहीं एलडीएफ गठबंधन ने पीपी सुनीर को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Rahul Gandhi

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से प्रत्याशी शशि थरूर इस बार जीत की हैट्रिक लगा सकते हैं। इस बार थरूर का मुकाबला मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के उम्मीदवार कुम्मनम राजशेखरन और सीपीआई के विधायक और पूर्व राज्यमंत्री सी दिवाकरन के साथ है।

Shashi Tharoor

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग संसदीय सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर और जज (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Mehbooba Mufti

बिहार के मधेपुरा में इस बार आरजेडी के दिग्गज नेता शरद यादव और जन अधिकारी पार्टी (जाप) के नेता और वर्तमान सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव आमने-सामने हैं। इस सीट पर नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव भी मैदान में हैं।

Sharad Yadav And papu

ओडिशा की पुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र इस बार तीन दलों बीजेपी, कांग्रेस और बीजेडी के प्रवक्ताओं के बीच एक दिलचस्प चुनावी लड़ाई का गवाह बनने वाला है। बीजेपी ने यहां से राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को मैदान में उतारा है। वहीं मौजूदा सांसद और बीजेडी के प्रत्याशी पिनाकी मिश्र के अलावा कांग्रेस के सत्यप्रकाश नायक भी चुनाव मैदान में हैं।

Sambit Patra

महाराष्ट्र के बारामती से शरद पवार की बेटी और एनसीपी की सुप्रिया सुले तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं और उनके खिलाफ बीजेपी ने कांचन कुल को चुनाव मैदान में उतारा है। बारामती सीट से शरद पवार सात बार सांसद रह चुके हें और एक बार अजित पवार यहां से सांसद रहे हैं।

Supriya Sule

केरल के एर्नाकुलम संसदीय सीट पर इस बार 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने मौजूदा केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्नाथनन को टिकट दिया है। उनका मुकबला सीपीएम के पी. राजीव और कांग्रेस के हीबी इडेन से है।

Alfons

कर्नाटक की गुलबर्गा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सांसद हैं। खड़गे के खिलाफ बीजेपी ने उमंग जी जाधव और बीएसपी ने केबी वासु को उम्मीदवार बनाया है।

Khadge

मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैदान में हैं। बीजेपी ने उनके सामने पिछले चुनाव में हारे प्रेम शाक्य को उतारा है। कांग्रेस ने मुलायम सिंह को वॉक ओवर दिया है।

Mulayam Singh

यूपी की बरेली लोकसभा सीट से सिर्फ 2009 को छोड़कर 1989 से 2014 तक केंद्रीय मंत्री बीजेपी के संतोष गंगवार जीतते रहे हैं। उनके सामने इस बार अपनी अगली पारी की चुनौती है। गठबंधन से एसपी के हिस्से में आई इस सीट से समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक भगवतशरण गंगवार को उतारा है जो संतोष गंगवार की मुश्किले बढ़ा सकते हैं।

Santosh Gangwar

यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट से मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी चुनाव मैदान में हैं। पीलीभीत से समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा को गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने यह सीट अपना दल (कृष्णा पटेल) को दी है।

Varun Gandhi

रामपुर लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है। समाजवादी पार्टी ने यहां से अपने कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को उतारा है तो बीजेपी ने उनका मुकाबला करने के लिए हाल ही में पार्टी में शामिल हुई अभिनेत्री जया प्रदा को टिकट दिया है।

Jyaprada and Azam Khan

यूपी के फीरोजाबाद से यादव परिवार के बागी शिवपाल यादव अपनी नई पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं और अपना राजनीतिक भविष्य बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी ने यहां से उनके सामने पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को उतारा है।

Shivpal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *