Categories: IndiaIndia NewsNews

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की बेगूसराय सीट पर कौन सी पार्टी लहराएगी परचम?

बिहार में कुल 40 लोकसभा की सीट है। जिसमें बेगूसराय लोकसभा की सीट काफी हाई प्रोफाइल सीट है। इस लोकसभा सीट पर बिहार के सभी नेताओं की नजर है।

इस सीट के लिए एनडीए गठबंधन के दल में शामिल जदयू के उम्मीदवार भी अपना दावेदारी कर रहे है। वहीं खबर ये भी है कि भाजपा भी इस सीट को भूल कर भी किसी दूसरे पार्टी को देना नहीं चाह रही है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ भोला सिंह ने आरजेडी के उम्मीदवार मोहम्मद तनवीर हसन को हराकर सांसद बेगूसराय से बने थे, लेकिन अब उनका देहांत हो गया है । ऐसे में अब लोकसभा की इस बेगूसराय की सीट को कौन संभालेगा ?

 एक समय में बेगूसराय को वामपंथियों का गढ़ माना जाता था, लेकिन सीपीआई के उम्मीदवार 2014 के लोकसभा के हुए चुनाव में यहां से तीसरे स्थान पर रहे थे। बेगूसराय में कुल 7 विधानसभा क्षेत्र हैं। जिसमें चेरिया बरियारपुर विधानसभा, बछवाड़ा, तेधड़ा, मटिहानी, साहेवपुर कमाल, बेगूसराय ,और बखरी विधानसभा की सीटे हैं । 1952 में जब पहली बार हुए आम चुनाव यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मथुरा प्रसाद मिश्र जीते थे। वो 1962 तक लगातार तीन बार यहां से चुनाव जीते। 1962 में पहली बार यहां से सीपीआई की जीत हुई थी, और योगेंद्र शर्मा सांसद बने थे। 1971 में फिर कांग्रेस के श्याम नंदन मिश्र चुनाव जीते।

1989 में जनता दल के टिकट पर ललित विजय सिंह ने चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। 1996 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रवींद्र कुमार ने चुनाव जीतकर सभी को चौंका दिया था, लेकिन 1998 में फिर इस सीट पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया। जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी की स्थापना हुई थी। 1999 में बेगूसराय सीट से उम्मीदवार बन थे, राजवंशी महतो। उन्होंने चुनाव जीतकर सांसद बेगूसराय से बने थे। इसके बाद दो बार लगातार इस सीट पर जेडीयू का कब्जा रहा। 2004 में राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और 2009 के चुनाव में डॉ० मोनाजिर हसन ने जेडीयू के टिकट पर बेगूसराय में चुनाव लड़े और जीते। अब 2019 में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए उम्मीदवारों के बीच कयासों का बाजार काफी गर्म है।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बेगूसराय से लोकसभा का चनाव लड़ा सकती है। वहीं जेडीयू भी इस पर अपना दावा ठोक रही है। जेडीयू की तरफ से कई उम्मीदवार रेस में हैं। जेडीयू और बीजेपी में सीटों का बंटवारा तो काफी पहले ही हो चुका है, लेकिन किस सीट से किस पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा ये अभी साफ नहीं है। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी और जे़डीयू में से कौन इस सीट पर अपना उम्मीवार उतारेगा।

newsnukkad18

Recent Posts

बिहार वोटर वेरिफिकेशन में चुनौतियां: झुग्गी बस्ती के गरीबों का मत अधिकार खतरे में?

बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर गंभीर…

2 days ago

यूपी: 5000 प्राथमिक विद्यालयों के विलय का विरोध तेज, शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर दिया धरना

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 5000 प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज (विलय) करने की घोषणा के…

2 days ago

गाजीपुर: दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, सीमांचल एक्सप्रेस से 8 शराब तस्कर गिरफ्तार, ₹1.18 लाख की शराब जब्त

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर एक बार फिर शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी…

4 days ago

गाजीपुर: नारायना अस्पताल की शानदार पहल, टीबी के 10 मरीजों को ली गोद, बांटी ‘पोषण की पोटली’

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के सेवराई के दिलदारनगर स्थित नारायना अस्पताल के द्वारा एक सराहनीय…

5 days ago

यूपी: गाजीपुर के नसीरपुर गांव में विकास कार्य में लाखों का भ्रष्टाचार, बिना काम कराए डकार गए पैसे!

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रेवतीपुर ब्लॉक में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट ने कोल्लेरू झील के अतिक्रमण पर नोटिस जारी किया

सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश राज्य और अन्य संबंधित अधिकारियों को कोल्लेरू झील के कथित…

2 months ago

This website uses cookies.