IndiaNews

आज की सबसे अच्छी खबर, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती

आम आदमी के लिए राहत की खबर है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है। आज से LPG सिलेंडर 100.50 रुपये सस्ता मिलेगा।

घटी हुई दरें आधी रात से लागू हो गई हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन यानि IOC के मुताबिक फिलहाल बिना सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 737.50 रुपये है, जो अब 637 रुपये में मिलेगा। हालांकि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वो पहले की ही तरह 497.37 रुपये मिलेगा।

पिछले कुछ दिनों से उम्मीद की जा रही थी कि केंद्र की मोदी सरकार बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम कर सकती है। आपको बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को दाम तय करती हैं। पिछले कुछ महीने से लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे थे। अब दाम कम होने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *