‘बबुआ’ को एयरपोर्ट पर रोका तो हंगामा हो गया
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोके जाने को लेकर सियासत गरमा गई है। अखिलेश यादव रोके जाने के विरोध में संसद, विधानसभा और विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ।
अखिलेश यादव प्राइवेट प्लेन से एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर जाने वाले थे। उनका कुंभ जाने का भी कार्यक्रम था, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उन्हे एयरपोर्ट पर रोक दिया। वहीं सरकार का कहना है कि अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोकने का फैसला इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आग्रह पर किया गया।
एक छात्र संघ के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को जाने से रोकता प्रशासन। pic.twitter.com/aN8OyEITmb
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 12, 2019
अमौसी एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को ही इलाबाद यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम भेज दिया था। ताकि कोई शिकायत हो तो उसकी जानकारी मिल जाए। एसपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी वाले यूनिवर्सिटी के चुनावों को अपना चुनाव समझ रहे थे।
बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है। pic.twitter.com/151IwzPl1t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
अखिलेश यावद के आरोपों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आग्रह पर अखिलेश यादव को वहां जाने से रोका गया। सीएम ने कहा कि ”प्रयागराज में कुंभ चल रहा है और अभी तक कई कार्यक्रम सफलतापूर्व संपन्न हुए हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आग्रह किया था कि अखिलेश के आने पर छात्र संगठनों के बीच हिंसा हो सकती है। इसी आधार पर उन्हें रोकने का फैसला किया गया।”
UP CM on Akhilesh Yadav stopped at Lucknow Airport: SP should refrain from its anarchist activities. Allahabad University requested that Akhilesh Yadav’s visit may create law & order problem because of the dispute between student organisations. Hence the government took this step pic.twitter.com/hw8IhXU6ux
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2019
माया और ममता ने क्या कहा?
अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोक जाने पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी निंदा की है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि अखिलेश यादव को इलाहाबाद जाने से रोकना बीजेपी की तानाशाही है। ये लोकतंत्र की हत्या है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आज इलाहाबाद नहीं जाने देने कि लिये उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लेने की घटना अति-निन्दनीय व बीजेपी सरकार की तानाशाही व लोकतंत्र की हत्या की प्रतीक।
— Mayawati (@Mayawati) February 12, 2019
प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोने जाने को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के ”अहंकारी रवैये की वजह” से ऐसा हुआ।
I've already spoken to @yadavakhilesh. We all condemn the arrogant attitude of the so-called #BJP ‘leaders’ who didn't allow Akhilesh to address the students. Even @jigneshmevani80 was not allowed. Where is the democracy in our country? And they are giving lessons to everybody!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 12, 2019
अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोके जाने के विरोध में एसपी कार्यकर्ताओं और विधायकों ने जमकर हंगामा किया। एसपी विधायकों और विधान पार्षदों ने राजभवन पर धरना भी दिया।
जब जब सरकारों ने छात्रों और नौजवानों के दमन की कोशिश की है तब तब सरकारें बदली हैं अब छात्रों की आवाज़ प्रयागराज से उठ कर देश के चारों कोनों में गूँजेगी! pic.twitter.com/cX327FKMp4
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 12, 2019