IndiaNews

मध्य प्रदेश: बीजेपी विधायक गिरफ्तार कर भेजे गए जेल, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

मध्य प्रदेश के नीमच से बीजेपी विधायक दिलीप सिंह परिहार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना भारी पड़ गया है। आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बीजेपी विधायक प्रदीप सिंह परिहार को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने विधायक को 5 अप्रैल तक के लिए कनावटी जेल भेज दिया। मंदसौर संसदीय सीट से सांसद सुधीर गुप्ता को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने के बीजेपी विधायक दिलीप सिंह परिहार और नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन समेत बीजेपी के कई नेताओं ने बिना पुलिल की इजाजत के जुलूस निकाला था।

27 मार्च को बीजेपी विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष सहित बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच के बाद गुरुवार को पुलिस ने विधायक समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया।

आरोपी पक्ष के वकीलों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने उनका पुराना रिकॉर्ड देखा। एक से ज्यादा बार आचार संहिता का उल्लंघन करने पर विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को कोर्ट ने दोषी पाया। इसके बाद कोर्ट ने दोनों को जेल भेद दिया।

वहीं, इस मामले में बाकी के तीन आरोपियों को 10-10 हजार रुपये के मुचलके पर कोर्ट ने छोड़ दिया गया। बीजेपी नेताओं के वकील ने बताया कि सेशंस कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई, इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *