IndiaIndia NewsNews

EXIT POLL: महाराष्ट्र और हरियाणा में फिर बीजेपी सरकार, पढ़िए किस एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। नतीजों से पहले एग्जिट पोल आ गए हैं।

ज्यादातर एग्जिट पोल्स में दोनों ही राज्यों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है। हरियाणा के एग्जिट पोल में 90 में से 70 सीटें बीजेपी को मिलने का अनुमान है। महाराष्ट्र के एग्जिट पोल में 288 में से बीजेपी गठबंधन को 200 के करीब सीटें मिलने का अनुमान है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 55 फीसदी और हरियाणा में 62 फीसदी मतदान हुआ है।

महाराष्ट्र का एग्जिट पोल

India today-axis My India के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में बीजेपी को 166 से 194 सीटें मिल सकती हैं। जबकि टाइम्स नाउ के EXIT POLL में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 230 सीटें मिलने का अनुमान है। टाइम्स नाउ के EXIT POLL के मुताबिक महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 48 सीटें मिल सकती हैं। वहीं News 18-Ipsos ने अपने exit poll में बीजेपी-शिवसेना को 243 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। जबकि कांग्रेस-एनसीपी को 41 सीटें मिलने का अनुमान है। ABP-CVoter ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी-शिवसेना को महाराष्ट्र 204 सीटें तो कांग्रेस-एनसीपी को 59 सीटें दी हैं।

EXIT POLLSBJP+CONG+OTH
इंडिया टुडे-एक्सिस166-19472-9022-34
एबीपी-सी वोटर2046915
न्यूज 18- आईपीएसओएस243414
टाइम्स नाउ2304810
टीवी 9- भारत वर्ष1977516

हरियाणा का एग्जिट पोल

हरियाणा में ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिलते हुए दिखाया गया है। टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 71, कांग्रेस को 11 और अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं। पोल ऑफ पोल्स ने बीजेपी को अपने एग्जिट पोल में 63 सीटें जबकि कांग्रेस को 16 सीटों के मिलने का अनुमान जताया है। जबकि एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 72 सीटें मिल सकती हैं। जबकि कांग्रेस को 8 सीटें मिलने का अनुमान है।

EXIT POLLS BJP+CONG+OTHINLD
टाइम्स नाउ711108
जन की बात571716
न्यूज एक्स771102
टीवी 9 भारतवर्ष472320
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट7509501
एबीपी न्यूज- सी वोटर720810
पोल ऑफ पोल631611

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *