IndiaIndia NewsNews

महाराष्ट्र में बनी BJP-NCP की सरकार, फडणवीस दूसरी बार बने सीएम, रातों-रात पलटी बाजी

महाराष्ट्र की राजनीति में रातों-राता सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है। बीजेपी ने NCP के साथ मिलकर सरकार बना ली है।  

देवेंद्र फडणवीस ने दूसरी बार महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले ली है। वहीं एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। शनिवार सुबह राज्यपाल कोश्यारी भगत ने शपथ दिलाई।

शुक्रवार तक किसी को इस बात की भनक तक नहीं थी कि राज्य में बीजेपी और एनसीपी मिलकर सरकार बनाने जा रही हैं। जाहिर है एनसीपी, कांग्रेस के साथ थी। उसने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था। उन्होंने कहा कि हमारे साथ चुनाव लड़ी शिवसेना ने जनादेश को नकार कर दूसरों से गठबंधन बनाने की कोशिश कर रही थी। महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की जरूरत थी।

वहीं अजित पवार ने कहा कि नजीते के बाद से कोई भी सरकार बनाने में सक्षम नहीं थी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र किसान के मुद्दों समेत कई परेशानियों का सामना कर रहा था, इसलिए हमने एक स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *