IndiaNews

BJP से हाथ मिलाने वाले अजित पवार बोले- मैं NCP में हूं और हमेशा रहूंगा, शरद पवार मेरे नेता

महाराष्ट्र में बीजेपी से हाथ मिलाकर उसकी सरकार बनवाने और डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले अजित पवार का बड़ा बयान सामने आया है।

एसीपी से नाता तोड़ बीजेपी को समर्थन देने वाले अजित पवार ने ट्वीट कर कहा, “मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी  में रहूंगा, शरद पवार मेरे नेता हैं। हमारा बीजेपी और एनसीपी गठबंधन अगले 5 सालों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा जो राज्य और लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेगी। चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है, सब ठीक है। हालांकि थोड़ा धैर्य की आवश्यक है। आप सभी के समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।”

अजित पवार ने ये बयान ऐसे समय में दिया है, जब एनसीपी की ओर से उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इस बयान से साफ कर दिया है कि फिलहाल वो एनसीपी में लौटने नहीं जा रहे हैं।

भतीजे अजित पवार के ट्वीट पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है। शरद पवार ने अजित पवार के ट्वीट को गलत और भ्रामक बताते हुए कहा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है। शरद पवार ने आगे कहा, “बीजेपी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता है। एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फैसला लिया है।”

इससे पहले शनिवार को बिना पार्टी से पूछे अजित पवार ने बीजेपी को समर्थन दे दिया था। उस समय अजित पवार एनसीपी के विधायक दल के नेता था। सुबह-सुबह देवेंद्र फडणवी ने सीएम पद और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

इस घटनाक्रम के बाद एनसीपी ने ऐलान किया था कि उसका अजित पवार के समर्थन से कोई लेना देना नहीं है। शाम होते होते एसीपी विधायकों की बैठक हुई। बैठक में अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *