वीडियो: जंगलों में एडवेंचर करते नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही आपको जंगलों में एडवेंचर करते नजर आएंगे। इसका टीजर आ चुका है। जिसमें दिख रहा है कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जंगलों में सफर कर रहे हैं।
दरअसल ये टीजर डिस्कवरी पर आने वाले बहुचर्चित कार्यक्रम ‘Man vs Wild’ का है। जिसे कार्यक्रम के एंकर बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर शेयर करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि दुनिया के 180 देशों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अनदेखा अंदाज देखने को मिलेगा। जिसमें वह मेरे साथ भारत के जंगली इलाके में चलेंगे। इस दौरान पशु संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर बात भी करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर 45 सेकेंड का जो टीजर जारी किया गया है। उसमें बेयर ग्रिल्स पीएम का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। इस एपिसोड को 12 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। आपको बता दें कि पीएम मोदी के अलावा इस प्रसिद्ध कार्यक्रम में कई और हस्तियां भी शामिल हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम में जंगलों में जिंदगी गुजारने के बारे में बताया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया में हरे-भरे जंगल, विविध वन्यजीव, खूबसूरत पहाड़ और शक्तिशाली नदियां मिलती हैं। इस कार्यक्रम को देखकर भारत के कई क्षेत्रों का दौरा करने और पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोच सकते हैं।
विपक्ष का निशाना
इस टीजर के जारी होने के बाद विपक्ष ने पीएम पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि पुलवामा में 44 CRPF के जवान शहीद हो गए, तो पीएम मोदी इस कार्यक्रम के शूटिंग में व्यस्त थे। पीएम को इसका इतना आनंद आ गया था कि देश को हिला कर रख देने वाले इस ब्लास्ट के बाद भी पीएम ने इसे जारी रखा था। वो ट्रेलर में भी बेपरवाही से हंसते हुए दिख रहे हैं।