IndiaIndia NewsNews

डिजिटल होते ही बढ़ गए ‘बुआ’ के फॉलोअर्स

सोशल मीडिया की ताकत को बीएसपी प्रमुख मायावती ने देर से ही सही लेकिन पहचान ही लिया है। 2019 के चुनावी रण में मायावती का डिजिटल अवतार सामने आया है। अब ट्विटर पर मायावती की आधिकारिक एंट्री हो गई है।

बसपा प्रमुख ने ‘सुश्रीमायावती’ @sushrimayawati के नाम से ट्विटर पर अकाउंट बनाया। मायावती के अकाउंट बनाते ही उनके फॉलोअर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। ट्विटर पर अब तक उनके फॉलोवर्स की संख्या 44 हजार के पार जा चुकी है। बुधवार सुबह 10 बजे उनके ट्विटर हैंडल को करीब 4 हजार लोग फॉलो कर रहे थे, जो शाम 7 बजे के करीब 30 हजार के पार पहुंच गए हैं। गुरुवार सुबह 7 बजे तक उनके फॉलोवर्स की संख्या 44 हजार के पार जा चुकी है। हालांकि मायावती सिर्फ एक ही हैंडल को फॉलो कर रही हैं और वह किसी नेता का नहीं बल्कि ट्विटर सपोर्ट का है।

भतीजे ने बुआ को बना दिया डिजिटल
साल 2013-2014 से सोशल मीडिया का भारत में तेजी से प्रचार-प्रसार हुआ है। सोशल मीडिया की बढ़ती पहुंच का ऐहसास राजनीति पार्टियों को भी हुआ। जिसके बाद ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों और नेताओं ने अलग-अलग सोशल प्लेटफॉर्म अपना अकाउंट बनाया। इसमें ज्यादातर ने ट्विटर पर अपना ऑफिशियल अकाउंट क्रिएट किया। इसके बाद सभी पार्टियों ने अपने कामों के प्रचार और विरोधियों पर निशाना साधने के लिए सोशल प्लेटफॉर्म का सहारा लिया, लेकिन इस दौर में भी मायावती ने किसी भी सोशल साइट पर अपना औपचारिक अकाउंट नहीं बनाया। अब जाकर दलितों की नेता कही जाने वाली मायावती को सोशल प्लेटफॉर्म की ताकत का ऐहसास हुआ और उन्होंने भी अपना अकाउंट ट्विटर पर बना लिया।

सोशल मीडिया की ताकत को बीएसपी प्रमुख मायावती ने देर से ही सही लेकिन पहचान ही लिया है।
फोटो: सोशल मीडिया

माना जा रहा है कि मायावती को उनके भतीजे आकाश ने ही डिजिटल बनाया। उसके कहने पर ही मायावती ने ट्विटर पर दस्तक दी है। आकाश अंबानी मायावती के भतीजे हैं। आकाश मायावती के भाई आनंद के बेटे हैं। आकाश ने लंदन से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। कुछ दिनों से अक्सर उन्हें मायावती के साथ देखा जाता है। इस वक़्त वो हर समय उनके साथ रहकर राजनीति की बारीकियां सीख रहे हैं। जानकारों का मानना है कि आकाश की ही मायावती के उत्तराधिकारी हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *