योगी के बजट में आपके लिए क्या है? पढ़िये बजट की बड़ी बातें
यूपी में योगी सरकार ने विधानसभा में 4 लाख 79 हज़ार 701 करोड़ 10 लाख रुपये का तीसरा बजट पेश किया। 2018-19 के बजट से इस बार का बजट 12 प्रतिशत ज्यादा है । जानिए इस बजट में किसको क्या मिला?
पूर्वांचल एक्सप्रेस को शामिल किया गया , पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए 1194 करोड़ के लिए
बुंदेलखंड एक्प्रेस के लिए 1000 करोड़ ।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे लिए 1000 करोड़
डिफेंस कॉरिडोर के लिए 500 करोड़
आगरा लखनऊ एक्प्रेस 6 लेन के लिए 100 करोड़
स्मार्ट सिटी योजना के तहत 758 करोड़ की व्यवस्था की गई
स्वच्छ ग्रामीण मिशन के तहत 58 हजार 770 ग्राम पंचायत को शौच मुक्त कर दिया
*नगर विकास*
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हेतु 5156 करोड रुपए की व्यवस्था
अमृत योजना हेतु 22 सौ करोड़ की व्यवस्था
स्मार्ट सिटी मिशन योजना हेतु दो हजार करोड़ की व्यवस्था
स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना हेतु 15 00 करोड़ रुपए की व्यवस्था
मुख्यमंत्री नगरी अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास हेतु 426 करोड रुपए की व्यवस्था
पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना हेतु 200 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था
UP Budget 2019: Rs 247.60 crore has been allocated for the maintenance of cow -shelters in rural areas and Rs 200 crore allocated for 'Kanha Gaushala and Besahara Pashu Ashram' in urban areas pic.twitter.com/3eC22lnmAP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 7, 2019
*अल्पसंख्यक कल्याण*
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना हेतु 942 करोड रुपए की व्यवस्था
अरबी फारसी मदरसों के आधुनिकरण हेतु 459 करोड़ की व्यवस्था
*नियोजन*
बुंदेलखंड की विशेष योजनाओं के लिए वर्ष 2019 – 20 में रुपए 810 करोड़ की व्यवस्था
त्वरित आर्थिक विकास योजना के लिए 1000 करोड़ की व्यवस्था
*बेसिक शिक्षा*
समग्र शिक्षा अभियान हेतु 18485 करोड़ की व्यवस्था
मध्याह्न भोजन कार्यक्रम हेतु 2275 करोड़ की व्यवस्था
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अवस्थापना सुविधाओं विकास हेतु 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को निशुल्क 1 जोड़ी जूता, 2 जोड़ी मौजा एक स्वेटर उपलब्ध कराए जाने हेतु 300 करोड़ रुपए की व्यवस्था
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण हेतु 40 करोड़ की व्यवस्था
वन टांगिया ग्रामों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना हेतु 5 करोड़ की व्यवस्था
वित्तीय वर्ष दो हजार 2019- 20 में स्कूल बैग वितरण हेतु 110 करोड़ रुपए की व्यवस्था
*माध्यमिक शिक्षा*
सैनिक स्कूलों की स्थापना हेतु 26 करोड़ 57 लाख की व्यवस्था
राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना हेतु 10 करोड़ की व्यवस्था
संस्कृत पाठशाला ओं को सहायक अनुदान उपलब्ध कराए जाने के लिए 242 करोड रुपए की व्यवस्था
सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को अनुदान हेतु ₹30 करोड़ की व्यवस्था
*उच्च शिक्षा*
समस्त कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा योजना हेतु 50 करोड़ की व्यवस्था
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यों हेतु 160 करोड़ की व्यवस्था
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में गुरु श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ की अवस्थापना मद के लिए ₹6300000 की व्यवस्था
लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ में अटल सुशासन पीठ स्थापना हेतु 2 करोड रुपए
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय हेतु 21 करोड़ 51 लाख रुपए की व्यवस्था
*प्राविधिक शिक्षा*
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान लखनऊ की स्थापना पीपीपी मोड के अंतर्गत की जा रही है, वित्तीय वर्ष 2019 बीच के बजट में इस हेतु 10 करोड़ की व्यवस्था