#METOO के आरोप में फंसे मल्टीनेशनल कंपनी के AVP ने की खुदकुशी, सुसाइड से पहले पत्नी को लिखा इमोशनल खत
यौन शोषण का आरोप लगने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी के एवीपी ने खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने वाले स्वरूप राज ने पत्नी को सुसाइड से पहले एक इमोशनल नोट लिखा है।
#METOO अभियान ने जब से भारत में दस्तक दी है, तभी से कई बड़ी हस्तियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं। रेप के आरोप लगने के बाद अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे कई लोगों को तो अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ा है। लेकिन ये पहली बार है जब मी टू के आरोप में घिरे एक मल्टीनेशनल कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ने जान दे दी है।
नोएडा में आईटी कंपनी जेनपैक्ट के AVP स्वरूप राज (35) ने खुदकुशी कर ली। स्वरूप पर साथ करने वाली दो महिला सहयोगियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद कंपनी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। स्वरूप राज नोएडा सेक्टर-137 स्थित पैरामाउंट फ्लोर विले सोसाइटी में पत्नी के साथ रहते थे। दोनों ने दो साल पहले ही लव मैरिज की थी। बताया जा रहा है कि 10 साल से ज्यादा वक्त से वो जेनपैक्ट में काम कर रहे थे।
खुदकुशी से पहले स्वरूज राज ने पत्नी के नाम एक इमोशल नोट लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि वो बेकसूर हैं। नोट में उन्होंने लिखा ”कृति, आज मैं दुनिया छोड़ना चाहता हूं। आपको बताना चाहता हूं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं। कंपनी में लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे हैं, मुझ पर यकीन करना। अगर मैं जांच में निर्दोष भी साबित हुआ तो भी लोग मुझे शक की नजरों से देखेंगे, कंपनी में फिर किस मुंह से जाऊंगा। मैं चाहता हूं कि तुम मजबूती से जियो। मेरे पास किसी का सामना करने का साहस नहीं है।”
स्वरूप की कृति का कहना है कि वो पति पर आरोप लगाने वाली महिलाओं को नहीं जानतीं। उनके बारे में पता चलने पर ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। कृति ने कंपनी पर आरोप लगाया कि बिना बात किए और बिना जांच किए सस्पेंड करना गलत है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।