उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानिया तहसील के एक गांव में अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर की प्रतिमा खंडित किए जाने से लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। एसडीएम के आश्वासन पर जाम खुला।
जमानिया तहसील के देवरिया गांव में अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दी, जिसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों संग बीएसपी के कार्यकताओं ने सैय्यदराजा-जमानियां-ताड़ीघाट राजमार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम रखा।
बीएसपी के नेता और जिला पंचायत सदस्य धनंजय मौर्या ने बताया कि बुधवार-गुरुवार रात में अराजक तत्वों ने देवरिया गांव में स्थित अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसको लेकर आक्रोशित बीएसपी कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। एसडीएम जमानियां ने बीएसपी नेताओं को क्षतिग्रस्त मूर्ति को 24 घंटे के अंदर ठीक कराने और अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।
इससे पहले बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में 18 अप्रैल को अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ दी गई थी। इस घटना के बाद भी इलाके में माहौल गरमा गया था। जिसके बाद पुलिस मामले को शांत कराया था।
