IndiaIndia NewsNews

लापता JNU छात्र नजीब अहमद की मां ने ‘चौकीदार’ से पूछा ये सवाल?

JNU से लापता छात्र नजीब अहमद की मां ने उनसे तल्ख सवाल किए हैं। नजीब की मां ने ट्विटर पर पीएम मोदी को टौग करते हुए पूछा कि वो चौकीदार हैं तो बताएं कि उनका बेटा कहां है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अपने ट्विटर अकाउंट का आधिकारिक नाम बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी रखा’ है, तभी से वो ट्रोल हो रहे। पहले कई पैरोडी अकाउंड को टैग करने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। अब JNU से लापता छात्र नजीब अहमद की मां ने उनसे तल्ख सवाल किए हैं। नजीब की मां ने ट्विटर पर पीएम मोदी को टौग करते हुए पूछा, ‘अगर आप चौकीदार हैं तो बताइए कि मेरा बेटा कहां है, और ABVP के गुंडों की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई, देश की तीन बड़ी एजेंसियां मेटे बेटे को अब तक ढूंढ पाने में नाकाम क्यों है?’

नजीब की मां के इस ट्वीट को कई लोगों ने रीट्वीट किया। जबकि कई यूजर्स ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट किये और उन लोगों ने पीएम मोदी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। किसी ने कहा कि उस वक्त चौकीदार सो रहा था। किसी ने कहा कि आप ने बहुत अच्छा सवाल पूछा है। जबकि एक यूजर ने कहा कि जब 2019 में UPA की सरकार आएगी तो दोषियों पर कार्रवाई करेगी।

https://twitter.com/YawAr07993133/status/1106881727274729473

करीब 2 साल पहले नजीब अहमद JNU कैंपस से लापता हो गया था। तभी से उनकी मां फातिमा नफीस बेटे को ढूंढने को लेकर प्रोटेस्ट करती आ रही हैं। जांच एजेंसी CBI ने नजीब की तलाश बंद कर दी है। सीबीआई ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पिछले साल 15 अक्टबूर को क्लोजर रिपोर्ट भी दाखिल कर दी। उससे पहले करीब एक साल तक दिल्ली पुलिस ने जांच की थी।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपन शुरू किया है। जब से उन्होंने ट्विटर पर अपना नाम बदला है, उसके बाद कई बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्रियों ने भी ट्विटर पर अपना नाम बदलकर ‘मैं भी चौकीदार’ लिख लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *