मोदी सरकार पार्ट-2: इन सांसदों का मंत्री बनना लगभग तय
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद आज मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कई सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंत्रियों के नामों पर कई दौर की चर्चा के फाइनल कर लिया है। मोदी सरकार पार्ट-2 में कौन से चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे इस पर मुहर लग चुकी है। उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 13 सांसदों के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है। वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी सरकार की अगुवाई करेंगे। उनके अलावा 12 सांसदों को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। ऐसी खबरें हैं कि नई सरकार का गृहमंत्री, वित्तमंत्री, ऊर्जा मंत्री, महिला कल्याण मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री और रक्षा राज्यमंत्री जैसे अहम महकमों की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के खाते में जाएगी। खबरों के मुताबिक, नई सरकार में यूपी से 4 महिला सांसदों को बतौर मंत्री पद प्रतिनिधित्व मिलने पर मुहर भी लग चुकी है।
वहीं, उत्तराखंड से मंत्री पद के लिए दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। सीएम रावत राज्य के सभी पांच सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। यहां के पांच सासदों में मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के दौड़ में सबसे आगे अजय टम्टा और अनिल बलूनी हैं। अजय टम्टा ने दूसरी बार शानदार जीत दर्ज की है। वहीं अनिल बलूनी बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता हैं। खबरों को अनुसार, इन दोनों सांसदों में किसी एक को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
मोदी मंत्रिमंडल पार्ट-2 इनका मंत्री बनना तय
मोदी कैबिनेट में, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी मंत्री बनेंगे। इनके अलावा रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, नरेंद्र सिंह तोमर और धर्मेंद्र प्रधान सरकार की दूसरी पारी में भी मंत्री बनेंगे। संजय राउत के मुताबिक सहयोगी दलों से एक एक सांसद को मंत्री बनाया जाएगा। अकाली दल से हरसिमरत कौर भी फिर मंत्री बनेंगी।