IndiaNewsउत्तराखंड

तस्वीरें: केदारनाथ में नया नहीं है पीएम मोदी का ‘साधु अवतार’, पहले भी जाते रहे हैं बाबा के दरबार

2019 लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को आखिरी चरण का मतदान है। उससे एक दिन पहले शिव भक्त पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे। उन्होंने यहां प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन किए और रुद्राभिषेक किया।

ऐसा नहीं है कि ये पहली बार है जब वो बाबा केदारनाथ के दर पर पहुंचे हैं। अपने कार्यकाल में इससे पहले भी तीन बार केदारनाथ जा चुके हैं। हां ये पहली बार है जब प्रधानमंत्री बनने  के बाद नरेंद्र मोदी केदारनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ दर्शन करने हमेशा से आते रहे हैं। क्या आपको पता है गुजरात में अपना जादू बिखेरने वाले मोदी कभी साधु बनना चाहते थे। बचपन से ही पीएम मोदी धार्मिक रहे हैं। उन्हें साधु संतों को देखना बहुत अच्छा लगता है।

2019 लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को आखिरी चरण का मतदान है। उससे एक दिन पहले शिव भक्त पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे। उन्होंने यहां प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन किए और रुद्राभिषेक किया।
फोटो: सोशल मीडिया

मोदी खुद भी संन्यासी बनना चाहते थे। बताया जाता है कि संन्यासी बनने के लिए नरेंद्र मोदी स्कूल की पढ़ाई के बाद घर से भाग गए थे और इस दौरान मोदी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई जगहों पर घूमते रहे और आखिर में हिमालय पहुंच गए और कई महीनों तक साधुओं के साथ घूमते रहे। मुख्यधारा की राजनीति में आने से पहले पीएम मोदी ने 5 साल एक वैरागी के रूप में बिताए थे। 1985-1990 के बीच मोदी ने केदारनाथ के गरुड़चट्टी में साधना की थी।

2019 लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को आखिरी चरण का मतदान है। उससे एक दिन पहले शिव भक्त पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे। उन्होंने यहां प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन किए और रुद्राभिषेक किया।
फोटो: सोशल मीडिया

पीेएम मोदी को पहाड़ों पर जाना काफी पसंद है। वो अक्सर करीबियों के साथ पहाड़ों पर जाया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *