बड़े भाई ने छोटे भाई को जेल जाने से बचा लिया
मुकेश अंबानी ने छोटे भाई अनिल अंबानी को जेल जाने से बचा लिया है। रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन को 550 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।
अगर अनिल अंबानी की कंपनी मंगलवार यानि आज तक पैसा नहीं चुकाती तो अनिल अंबानी को 3 महीने जेल की सजा काटनी पड़ सकती थी। भाई की इस मदद के लिए अनिल अंबानी ने उनका शुक्रिया अदा किया है। अनिल अंबानी ने कहा, ”मैं बड़े भाई मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। वो मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहे। मैं और मेरा परिवार शुक्रगुजार हैं कि हम अतीत से आगे बढ़ चुके हैं।” सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी को अवमानना का दोषी ठहराया था। फरवरी मं कोर्ट ने छोटे अंबानी को एक महीने के अंदर एरिक्सन का करोड़ों रुपए का बकाया चुकाने के लिए कहा था। इसमें चूक होने पर कोर्ट ने उन्हें तीन महीने जेल भेजने की बात कही थी। भुगतान की डेडलाइन 19 मार्च थी।
क्या है पूरा विवाद?
एरिक्सन ने 2014 में आरकॉम का टेलीकॉम नेटवर्क संभालने के लिए 7 साल की डील की थी। एरिक्सन का आरोप था आरकॉम ने 1,500 करोड़ रुपए की बकाया रकम नहीं चुकाई। जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंच गया। अदालत में सेटलमेंट प्रक्रिया के तहत एरिक्सन इस बात के लिए राजी हुई कि आरकॉम सिर्फ 550 करोड़ रुपए का भुगतान कर दे।
अनिल अंबानी की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी उनके खिलाफ एनसीएलटी जाने की तैयारी में है। निगम ने कहा है कि वह इसी सप्ताह आरकॉम पर बकाया 700 करोड़ वसूलने के लिए कंपनी ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाएगा।