शुक्रवार को रिहा हो जाएंगे विंग कमांडर अभिनंदन
पाकिस्तान शुक्रवार को वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा करेगा। गुरुवार को इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में ये घोषणा की है।
देशवासियों के लिए अच्छी खबर है। पाकिस्तान शुक्रवार को वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा करेगा। गुरुवार को इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में ये घोषणा की है। रिहाई का ऐलान करते हुए इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान शांति का संदेश देने के लिए यह कदम उठा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनंदन को वाघा बॉर्डर के रास्ते रिहा किया जाएगा।
https://twitter.com/pid_gov/status/1101077823987613697
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए भारत ने अपने वायुसेना के जवान को बिना शर्त रिहा करने को कहा था। भारत की तरफ से दो टूक कहा था कि इसके लिए सौदेबाजी नहीं की जाएगी। भारत ने ये भी चेतावनी दी थी कि विंग कमांडर को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए ना ही उसके साथ खराब व्यवहार किया जाए। आपको बता दें कि अभिनंदन पाकिस्तान के एयरफोर्स के हमले को नाकाम करते हुए पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे। जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।
इसे भी पढ़ें: विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार के बारे में जानकर आपको गर्व होगा
इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में बने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया था। इस कार्रवाई में करीब 300 आतंकी ढेर हो गए थे।