पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शवों को शुक्रवार को दिल्ली लाया गया। इस मौके पर पालम एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने जवानों को श्रद्धांजलि दी।
पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई अहम लोग पहुंचे थे।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi paid tribute to mortal remains of the CRPF jawans. #PulwamaAttack pic.twitter.com/UzK944P6qK
— ANI (@ANI) February 15, 2019
इससे पहले शुक्रवार को झांसी में एक सभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के लिए आतंकियों को कड़े लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने यह हमला कर बहुत बड़ी गलती है। उन्होंने कहा कि आंतिकयों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी।
Delhi: Congress President Rahul Gandhi and Union Minister Rajyavardhan Singh Rathore lay wreaths on the mortal remains of the CRPF jawans. #PulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/I0gOjmriEV
— ANI (@ANI) February 15, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा पुलवामा हमले के बाद देशवासी गुस्से में हैं, उनका खून खौल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को भलि भांति समझ सकता हूं। पीएम ने देश वासियों को भरोसा दिलाया कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी, आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
#WATCH live from Delhi: Wreath laying ceremony of the CRPF jawans at Palam Airport. #PulwamaAttack https://t.co/WF8fVaDjX6
— ANI (@ANI) February 15, 2019
गौरतलब है कि गुरुवार को पुलवामा के जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।