IndiaNews

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शवों को शुक्रवार को दिल्ली लाया गया। इस मौके पर पालम एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने जवानों को श्रद्धांजलि दी।

पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई अहम लोग पहुंचे थे।

इससे पहले शुक्रवार को झांसी में एक सभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के लिए आतंकियों को कड़े लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने यह हमला कर बहुत बड़ी गलती है। उन्होंने कहा कि आंतिकयों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा पुलवामा हमले के बाद देशवासी गुस्से में हैं, उनका खून खौल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को भलि भांति समझ सकता हूं। पीएम ने देश वासियों को भरोसा दिलाया कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी, आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

गौरतलब है कि गुरुवार को पुलवामा के जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *