मोदी 2.0 का मिशन जी-20, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंच चुके हैं। ओसाका पहुंचने पर पीएम का एयरपोर्ट से लेकर होटल तक जोरदार स्वागत हुआ।
G-20 सम्मेलन में वो 20 मुल्कों के प्रमुखों से मिलेंगे। यहां पर दुनिया को विकास की नई रफ्तार देने पर मंथन करेंगे। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट करेंगे। साथ ही वर्तमान समय में दुनिया के सबसे गंभीर मुद्दों में से एक ईरान-अमेरिका तनाव पर भी अलग-अलग मुल्कों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ चर्चा करेंगे।
जापान में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले खुद प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जी-20 में भागीदारी भारत के लिए कितनी अहम है। इसके साथ ही मोदी ने ये भी बताया कि इस मंच में कौन से वो मुद्दे हैं जो खास होने वाले हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘’मैं जापान के ओसाका में जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लूंगा। महिला सशक्तिकरण, तकनीक और विकास लक्ष्यों को हासिल करना हमारी इस बैठक का मुख्य मुद्दा होगा। अलग-अलग देशों के नेताओं के साथ मुलाकात भी होगी।
इसके अलावा इस बार जी-20 के एजेंडे में वैश्विक अर्थव्यवस्था, कारोबार और निवेश, जलवायु परिवर्तन, रोज़गार, विकास और स्वास्थ्य भी शामिल है। जी-20 समिट के दौरान भारत जिन देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे। उनमें अमेरिका, रूस, चीन ,फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, तुर्की, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, शामिल है।
खास बात ये भी है कि इस बार कूटनीति की पिच पर पीएम मोदी ही नहीं, बल्कि दूसरे छोर पर विदेश मंत्री जयशंकर भी होंगे। बीते 5 सालों में ये पहला मौका होगा जब पीएम और विदेश मंत्री एक साथ किसी बहुपक्षीय बैठक में शरीक होंगे। इस दौरान भारत आतंकवाद समेत ऐसे कई मुद्दों पर दुनिया को एक मंच पर लाने की कोशिश करेगा। साथ ही दुनिया को ये भी समझाने की कोशिश होगी कि तरक्की के लिए हिंदुस्तान का साथ कितना ज़रूरी है।