असम में पीएम मोदी का भारी विरोध, दिखाए गए काले झंडे
असम के गुवाहाटी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। यहां पर पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए गए।
एयरपोर्ट से राजभवन जाते वक्त ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए। इस दौरान ‘मोदी वापस जाओ’ के नारे भी लगाए गए। साथ ही नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
पीएम मोदी दो दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे के तहत गुवाहाटी पहुंचे हैं। गुवाहाटी पहुंचे पीएम मोदी को आसू कार्यकर्ताओं ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय के गेट पर उस समय काले झंडे दिखाए जब उनका काफिला गोपीनाथ बारदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से राजभवन की ओर जा रहा था। इस दौरान आसू कार्यकर्ताओं के एक समूह ने प्रधानमंत्री के काफिले को घेर लिया और काले झंडे दिखाए।
PM Modi was greeted with anger and resentment with black flags in Guwahati earlier today by protesters opposed to the Citizen Amendment Bill. Will the voice of the people be heard? #DaroMat pic.twitter.com/TLZtveeKty
— Congress (@INCIndia) February 8, 2019
पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए जाने को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया है। कांग्रेस ने तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, “आज दिन में नागरिक संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा गुवाहाटी में पीएम मोदी का गुस्से और आक्रोश के साथ काले झंडे से स्वागत किया गया।” कांग्रेस ने पूछा कि क्या लोगों की आवाज सुनी जाएगी?