प्रियंका ने बिगड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर क्रिकेट की पिच से मोदी सरकार की ‘गेंद’ पर जड़ा छक्का!
देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर प्रियंका गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने एक क्रिकेट मैच का वीडियो ट्वीट किया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “सही कैच पकड़ने के लिए अंत तक गेंद पर नजर और खेल की सच्ची भावना होनी जरुरी है। वरना आप सारा दोष #gravity, गणित, ओला-उबर और इधर-उधर की बातों पर मढ़ते रहेंगे।”
प्रियंका गांधी ने जिस वीडियो को ट्वीट किया है वह सैयद मुश्ताक ट्रॉफी का है। वीडियो में एक शानदार कैच को लपकते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के साथ प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जनहित में जारी।
प्रियंका ने इस वीडियो के जरिए मोदी सरकार के मंत्रियों पर सीधे तौर पर निशाना साधा है, जो पिछले कुछ दिनों से गिरती अर्थव्यवस्था पर अपनी सरकार का बचाव कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में मंदी के लिए ओला-उबर को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं, कंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सीतारमण का बचाव करते हुए ई-रिक्शा का जिक्र किया था।