पंजाब: गुरदासपुर में पटाखा फैक्ट्री में घमका, 19 की मौत
पंजाब के गुरदासपुर के बटाल में पटाखा फैक्ट्री में धमका हुआ है। हादसे में 19 लोगों की मौत की हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मलबे में अभी भी 50 लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। गुरदासपुर से सांसद अभिनेता सनी देओल ने घटना पर दुख जताया है। सनी देओल ने ट्वीट किया, ”बटाला फैक्ट्री में धमाके की खबर सुनकर दुखी हूं। NDRF की टीम और स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान के लिए पहुंच गए हैं।”
स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी आवाज सुनकर दहशत में आ गए। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दुख जताया है। सीएम ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम ने मृतकों क परिजनों को 2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।
हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस वजह से हुआ है।