सिर्फ राहुल गांधी ने आतंकी को ‘जी’ नहीं कहा, आतंकियों को ‘जी’ कहने का कांग्रेस का ये रहा इतिहास!
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड आतंकी मसूद अजहर को जी कहकर बुलाया और हंगामा खड़ा हो गया।
जिस आतंकी ने 40 बहनों की मांगें सूनी कर दीं। उसे जी कहकर बुलाना देश की जनता को कतई गवारा नहीं है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी बोल रहे थे। उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जो आतंकी पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार है। उस आतंकी को मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कंधार ले जाकर छोड़ा था। राहुल गांधी अपने अंदाज में बोल रहे थे, उन्होंने कहा एनएसए एक प्लेन पर मसूद ‘अजहर जी’ को ले गए और पाकिस्तान के हवाले कर दिया। मसूद अजहर को इधर राहुल गांधी ने ‘जी’ कहा और उधर बीजेपी ने बवाल खड़ा कर दिया। और कुछ ही मिनटों में राहुल गांधी सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।
#WATCH Rahul Gandhi in Delhi: You would remember that during their(NDA) last Govt, current National Security Advisor Ajit Doval went to Kandahar to hand over Masood Azhar. pic.twitter.com/xTErFR6rjV
— ANI (@ANI) March 11, 2019
ये पहली बार नहीं है जब किसी कांग्रेसी नेता की आतंकी को जी कहने पर लताड़ लगी है। इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहकर संबोधित किया था। ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कैसे ‘ओसामा जी’ इतने सालों तक पाकिस्तान की मिलिट्री एकेडमी के पास रह रहे थे, और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। दिग्गिवजय सिंह के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी।
दिग्विजय सिंह ने ओसामा बिन लादेन को जी कहकर संबोधित करने के 6 साल बाद सफाई दी थी। दिग्विजय ने कहा था कि उन्होंने व्यंग्य के रूप में ओसामा को जी कहकर बुलाया था। जिस वक्त दिग्विजय सिंह ने ओसामा को जी कहकर बुलाया था उस वक्त देश में चुनाव नहीं थे। लेकिन इस वक्त देश में चुनाव होने वाला है। तारीखों की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में बयानबाजी का खेल आगे भी जारी रहेगा।